बिहार में गंगा के दक्षि़णी तट पर बसा है भागलपुर शहर. इसी नाम का जिला भी है औरडिवीजन भी. सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है और भारत सरकार के स्मार्ट सिटीप्रोजेक्ट का हिस्सा भी है. गेहूं, चावल, ज्वार, और बाजरे की खूब उपजाऊ जमीन हैयहां. माना जाता है कि महाभारत की कहानी में कर्ण को दुर्योधन ने जिस अंग प्रदेश काराजा बनाया था, वो भी भागलपुर में ही पड़ता है.इसी शहर में साल 1989, अक्टूबर महीने की 24 तारीख की बात है. 29 साल की जमीला बीवीआंगन में झाड़ू कटका कर रही थी. घर के अंदर एक तीन साल की बेटी और 2 साल का बेटा था.जमीला के शौहर मुहम्मद मुर्तजा कुछ काम से बाहर गए थे. 10 बजे के आसपास मुर्तज़ालौटे. भागे-भागे आए थे. माथे पर शिकन और चेहरे पर पसीना. जमीला के कुछ कहने से पहलेही मुर्तज़ा बोले, “दंगे हो गए हैं, बच्चों को पकड़ो और भागो.” देखिए वीडियो.