आज के समय में प्लास्टिक सर्जरी आम बात हो गई है. सब अपने प्राकृतिक शरीर को सर्जरीकी मदद से अपने मनमुताबिक शेप देने की कोशिश में रहते हैं. ज़्यादातर लोग समझते हैंकि मेडिकल साइंस की कई और खोजों की तरह प्लास्टिक सर्जरी की शुरुआत भी पश्चिम मेंहुई होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक सर्जरी का सिद्धांत नया नहीं है.2,000 साल से भी पहले प्राचीन भारत में इसपर काम होता था. आज तारीख के एपिसोड मेंहम जानेंगे, इसी प्लास्टिक सर्जरी के जनक के बारे में. कौन थे सुश्रुत, जानने केलिए देखिए वीडियो.