अन्ना चांडी की पैदाइश 4 मई 1905 को त्रावणकोर के तिरुअनंतपुरम की है. 20वीं सदी कीशुरुआत के दौर में केरल बाकी राज्यों की तुलना में कुछ प्रगतिशील माना जाता था.अन्ना ने जब त्रिवेंद्रम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में ऐ़डमिशन लिया तो उन्हें बड़ीदिक्कतों का सामना करना पड़ा. कॉलेज में उनका मज़ाक उड़ाया जाता था. देखें तारीख काये खास ऐपिसोड.