बैठकी: वायरल कॉमेडियन महीप सिंह ने 'मम्मी कैसी हैं' के पीछे की कहानी बताई, वायरल वीडियोज़ पर क्या कहा?
1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर भी महीप ने काफी कुछ बताया.
लल्लनटॉप के वीकली टॉक शो बैठकी में इस बार के हमारे मेहमान हैं इंटरनेट पर अपने वनलाइनर पंच के लिए वायरल रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन औऱ शायर महीप सिंह. महीप ने अपने सबसे फेमस डायलॉग 'मम्मी कैसी हैं' के पीछे की कहानी बताई. 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर भी काफी कुछ बताया. देखिए सौरभ द्विवेदी और महीप सिंह की खास बातचीत.