प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से एक दुखद खबर सामने आई है. मौनी अमावस्या के स्नानसे पहले संगम स्नान करने आए लोगों के बीच भगदड़ मच गई. ख़बरें हैं कि इस भगदड़ में कईलोगों की मौत की आशंका है. इस बीच कहा जा रहा है कि अब महाकुंभ में फिलहाल स्थितिनियंत्रण में है. क्या अपडेट है कुंभ से, जानने के लिए देखिए प्रयागराज से येग्राउंड रिपोर्ट.