प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ की खबर आई. इस भगदड़ में कई लोगोंकी जान भी चली गई. लल्लनटॉप के अभिनव और मोहन महाकुंभ की कवरेज के लिए ग्राउंड परमौजूद हैं. इस कवरेज के दौरान लल्लनटॉप को पता चला कि महाकुंभ में एक नहीं बल्कि दोबार भगदड़ हुई थी. वहां मिले चश्मदीदों ने लल्लनटॉप को क्या बताया, जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.