4 जुलाई यानी आज ही के दिन साल 2012 में जिनेवा लार्ज हेड्रॉन कोलाइडर में परिक्षणके दौरान एक भौतिकीय कण की खोज हुई थी. नाम था हिग्स- बोसॉन, जिसे तब गॉड पार्टिकलभी बोला गया. आसान भाषा में कहें तो हिग्स बोसॉन वो पार्टिकल है, जोइलेक्ट्रॉन-प्रोटोन जैसे अणुओं को द्रव्यमान या कह लीजिए भार प्रदान करता है. अबहिग्स-बोसॉन नाम दो हिस्सों से मिलकर बना है. पहला, हिग्स, जो वैज्ञानिक पीटर हिग्सके नाम से लिया गया है. पीटर हिग्स वो वैज्ञानिक थे जिन्होंने 1964 में पहली बारबताया था कि ऐसा कोई पार्टिकल होना जरूर चाहिए. हिग्स की बात 47 साल बाद जाकर सचसाबित हुई. देखें वीडियो.