संसद में आज: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान क्या हुआ? Owaisi ने क्या कहकर फाड़ दिया Waqf Bill?
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा का समय तीन बार बढ़ाया गया.
02 अप्रैल का दिन संसद में गहमागहमी से भरा रहा. आधी रात के बाद भी पार्लियामेंट की कार्रवाई चलती रही. वजह थी सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन बिल. 'संसद में आज' के इस दूसरे भाग में देखें वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा का समय तीन बार क्यों बढ़ाया गया? बिल पर वोटिंग से पहले चंद घंटों में क्या हुआ? गृह मंत्री अमित शाह ने योगी का ज़िक्र करके अखिलेश से क्या कहा? किसने बीजेपी पर टुकड़े-टुकड़े गैंग की पार्टी होने का आरोप लगाया? चंद्रशेखर और ओवैसी ने बिल के विरोध में ऐसा क्या कहा कि संसद में हंगामा मच गया?