कुछ कुछ होता है और ज़रा ज़रा बहकता है जैसे मशहूर गानों के पीछे के मास्टरमाइंडसमीर अंजान. इन्होंने गेस्ट इन द न्यूज़रूम प्रोग्राम में अपने गानों को लेकर बातकी. साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनेसफ़र के बारे में अनसुनी कहानियां सुनाईं. उन्होंने बताया कि करन जौहर के साथ गानेके बोल पर काम करना कैसा रहा. इसके अलावा, अमिताभ और शाहरुख को लेकर समीर अंजान नेक्या-क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखिए.