आसान भाषा में: क्या है 'डार्क कॉमेडी' की दुनिया जहां बंद कमरे में भद्दे मजाक 'कूल' कहलाते हैं?
समय रैना के शो में रणवीर इलाहबादिया की घटिया टिप्पणी के बाद देश में कॉमेडी रेगुलेशन पर बहस हो रही है.
भारतीय पेरेंट्स के लिए मेंटल हेल्थ की परिभाषा क्या है? एक पश्चिमी बहाना, IIT में एडमिशन से बचने का. ये चुटकुले आपको कैसे लगे? डार्क ह्यूमर क्या चीज़ होती है? चुटकुले को ऐसी गहरी कोठरी से निकालकर लाना— जहां ज़्यादातर लोग जाने से बचते हैं. मृत्यु, त्रासदी, जीवन की असहज करने वाली सच्चाइयां. इन पर हंसना सबके बस की बात नहीं है. समाज में क्या स्वीकार्य है, क्या नहीं, डार्क कॉमेडी इस सीमा को चैलेंज करती है, कई बार उसे लांघती भी है. समय रैना के शो में रणवीर इलाहबादिया की घटिया टिप्पणी के बाद देश में कॉमेडी रेगुलेशन पर बहस हो रही है. क्या डार्क ह्यूमर के कॉन्सेप्ट में ही समस्याएं हैं या रणवीर का कथन डार्क ह्यूमर था ही नहीं, वो एक घटिया, ग़लीज़ टिप्पणी है जिसे ह्यूमर की पॉलीथीन लगाकर बेचने की कोशिश की गई. इस वीडियो में समझते हैं कि डार्क ह्यूमर बनाने और एंजॉय करने वाले लोगों के भीतर क्या कोई गहरी साइकोलॉजिकल उथल-पुथल चल रही होती है? और क्या डार्क ह्यूमर मानसिक शांति का साधन है या ये हमें संवेदनहीन बना रहा है? जानने के लिए देखें आसान भाषा का ये एपिसोड.