लल्लनटॉप के खास शो ‘रखवाले’ के नए सीजन में हमारे मेहमान थे भारतीय वायुसेना केरिटायर्ड विंग कमांडर अरिजीत घोष. हाल ही में विंग कमांडर घोष की किताब 'AirWarriors' आई है. इस किताब में उन्होंने एयरफोर्स से जुड़े कई किस्सों का जिक्रकिया. उन्होंने बताया कि कैसे आजादी के बाद से अब तक इंडियन एयरफोर्स में बदलाव आए.साथ ही उन्होंने बहुचर्चित 'सरगोधा एयरस्ट्राइक' की कहानी भी सुनाई. लल्लनटॉप केविकास के साथ इस बातचीत में विंग कमांडर घोष ने अमेरिकन, रूस और चीन की एयरफोर्स कीतुलना में भारत कहां ठहरता है, इसपर भी बात की. क्या बातें हुईं, जानने के लिएदेखें रखवाले का ये एपिसोड.