राजस्थान रेप केस के खिलाफ 'अजमेर बंद' का आह्वान
इस घटना के बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बंद का आह्वान किया जा रहा है.
लल्लनटॉप की इस ग्राउंड रिपोर्ट में विपिन राजस्थान में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बता रहे हैं. इसमें कथित तौर पर छोटी लड़कियों को ब्लैकमेल करके मस्जिद में ले जाया गया. इस भयावह घटना के पीछे क्या कारण था और यह कैसे हुआ? इस घटना के बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बंद का आह्वान किया जा रहा है. आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. इस मामले में 1 मार्च को अजमेर में बंद रखा गया था. हिंदू संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी युवकों को फांसी देने की मांग की. क्या हो रहा है राजस्थान में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.