लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने उद्योगपति Gautam Adaniको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस नेGautam Adani, उनके भतीजे Sagar Adani और Vineet Jain पर सोलर इलेक्ट्रिसिटीप्रोजोक्ट्स पाने के लिए 2 बिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. क्या हैपूरा मामला, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.