लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारे साथ हैं मनोवैज्ञानिक स्नेहा शाह. 75,000लोगों को प्रशिक्षित कर चुकी स्नेहा शाह ने लल्लनटॉप बैठकी के दर्शकों को भी कई अहममुद्दों पर टिप्स दिए. जिनसे शादी करने के लिए हम दुनिया से लड़ जाते हैं, शादी केबाद उन्हीं से क्यों होती है लड़ाई? ब्रेक-अप क्यों होते हैं और वर्क लाइफ औरपर्सनल लाइफ को बैलेंस कैसे करें सब कुछ बता रही हैं स्नेहा शाह. तो आइए शुरू करतेहैं लल्लनटॉप बैठकी.