ये करीब चालीस साल पहले की बात है. 80 का दशक था. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal BihariVajpayee) और प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) लुटियंस दिल्ली में आस-पास रहते थे.दोनों की राजनीति, बैकग्राउंड, विचार चाहे अलग-अलग हों, पर एक चीज दोनों का कॉमन लवबनी - कुत्ते. तो ऐसे ही एक सुबह मुखर्जी के कुत्ते ने वाजपेयी को काट लिया. खबरमिलते ही मुखर्जी की पत्नी गीता, वाजपेयी के घर की ओर भागीं.फिर क्या हुआ? तफसील सेआपको सब बताएंगे. उस रात की कहानी भी सुनाएंगे जब मुखर्जी बाथरूम बंद कर रोते रहे.देखें वीडियो.