संसद में आज: राहुल गांधी का भाषण सुन हंसे पीएम मोदी के मंत्री, ओवैसी और चंद्रशेखर क्या बोले?
Rahul Gandhi ने द्रोणाचार्य और एकलव्य की कहानी का जिक्र करके Modi सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा.
Advertisement
शीतकालीन सत्र का 16वां दिन और लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन. जैसी उम्मीद थी हुआ भी वैसा. काफी कुछ बोला गया. काफी कुछ सुना गया और जो कहा और सुना नहीं गया वो इशारों में जाहिर कर दिया गया. बातें संविधान पर होनी थी और हुई भी लेकिन उसके साथ चर्चा में आए नए कपड़े, पुराने आरोप और महाभारत की काल की वो कहानी. कहानी, किस्सों के बीच सदन में जो झगड़ा हुआ, बवाल मचा और हंगामा के शोर में जो दब गया वो सब आपके बताएंगे आज के शो संसद में आज में. देखें वीडियो.