तारीख: बंगाल से आ रहा प्लेन जब पटना में क्रैश कर गया, 60 लोगों की मौत हुई थी
Patna Plan Crash: पटना के गर्दनीबाग इलाके में एक आम सुबह की शुरुआत हो रही थी. सोमवार का दिन था. लोग काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे. अमरेंद्र मिश्रा उस समय अपने बाथरूम में थे. तभी एक तेज रौशनी उनके घर की छत पर ढह गई.
कमल
17 जुलाई 2024 (Published: 11:23 IST)