लल्लनटॉप के खास शो गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार हमारे मेहमान हैं मशहूर एक्टरपरेश रावल. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ इस मजेदार बातचीत में उन्होंनेथिएटर से लेकर उरी, वेलकम, हेरा-फेरी और OMG: Oh My God! जैसी फिल्मों पर बात की.ये वो फिल्में हैं जिनसे परेश रावल ने दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा हंगामा,हलचल, गरम मसाला जैसी फिल्मों की भी खूब तारीफ होती है. बातचीत के दौरान उन्होंनेउन्होंने सिनेमा में आए बदलाव, अपने थिएटर के सफर और अवॉर्ड शो में फेवरिटिज़्म परखुलकर बात की. साथ ही आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, इरफान खान, सलमान खानऔर शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया. क्याबातें हुईं परेश रावल से, जानने के लिए देखिए गेस्ट इन द न्यूजरूम का ये एपिसोड.