जानें कौन हैं नए CEC ज्ञानेश कुमार? धारा 370 के समय अहम भूमिका निभाई थी
ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के IAS हैं. 61 वर्षीय ज्ञानेश केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 को हटाने वाले बिल को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी.
ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. 17 फरवरी को केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी. अगले CEC के तौर पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. ज्ञानेश 18 फरवरी को रिटायर हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे. राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ इलेक्शन कमिश्नर हैं. वह मार्च 2024 से चुनाव आयोग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक जारी रहेगा. कौन हैं ज्ञानेश कुमार, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
Advertisement