तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज24 दिसंबर है. और आज की तारीख का संबंध है वीर सावरकर से. विनायक दामोदर सावरकर. इसनाम का जितना ज़िक्र होता हैं उतने पहलू बनते जाते हैं. एक हिस्से में वो महानक्रांतिकारी हैं, जिसने अंग्रेज़ों के खिलाफ आवाज़ उठाई और जेल गया. वो भी साधारणजेल नहीं. काला पानी का नर्क. एक दूसरे हिस्से में वो महान विचारक हैं. जिसनेहिंदुत्व के विचार की नींव में कई पत्थर लगाए. एक स्वघोषित नास्तिक जो भारत मेंधार्मिक राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा नायक बना. देखिए वीडियो.