लल्लटॉप अड्डे में जब मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास आए तो नौजवानों ने अपनीउलझनों से जुड़े सवाल पूछ लिए, गौर गोपाल दास ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनकीहर उलझन को सुलझाने की टिप्स दीं. करियर, नौकरी से जुड़े बड़े फैसले लेते वक्तक्या करें, टेंशन से कैसे बचें, ये सब तो गौर गोपाल दास ने बताया ही, साथ हीअध्यात्म और गीता से जुड़ी ऐसी बातें भी बताईं जो लोग पढ़ते और सुनते तो हैं लेकिनउनका असली मतलब नहीं समझ पाते.