मास्टर क्लास: भारतीय सेना का नया 'आकाश तीर प्रोजेक्ट', देश का आसमान ऐसे सुरक्षित करेगा
ये आकाश तीर क्या है? इसके आने से क्या फायदा होगा?
हवा में दुश्मन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए अभी तक एयरफ़ोर्स का अपना नेटवर्क होता था. लेकिन अब एक नया सिस्टम आने वाला है जिसकी मदद से इंडियन आर्मी और एयरफ़ोर्स मिलकर हवा में दुश्मनों का खात्मा कर सकेंगे. आगे इस सिस्टम में नेवी भी जुड़ेगी. इसे भारतीय सेना का भविष्य बताया जा रहा है. इस 'ऑटोमेटेड एयर डिफेन्स कंट्रोल' को नाम दिया गया है प्रोजेक्ट आकाश तीर. सबसे पहले दिवंगत CDS बिपिन रावत ने इसकी सिफारिश की थी. जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इसे तैयार करने का फैसला लिया. मास्टर क्लास में आज बात करेंगे भारतीय सेना को और सशक्त बनाने के लिए लाए जा रहे प्रोजेक्ट आकाश तीर की. ये आकाश तीर क्या है? इसके आने से क्या फायदा होगा? सब जानेंगे इस वीडियो में
Advertisement