आज से एयरो इंडिया शो शुरु हो गया है. बेंगलुरु में 5 दिन के लिए ये आयोजन हो रहाहै. दुनिया भर से लोग आए हुए हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां आई हैं. हवा में करतब दिखातेएयरक्राफ्ट्स और लड़ाकू विमानों का वीडियो भी आप तक पहुंच ही गया होगा. हमने भी आजसुबह जब इसका वीडियो देखा तो मन में सवाल आया कि लड़ाकू विमानों के करतब तो हम 15अगस्त और 26 जनवरी पर भी देखते हैं. ये एयरो इंडिया शो कराने की जरूरत क्यों पड़गई? क्यों हो रहा है इसका आयोजन और क्या है इससे फायदा?