भारतीय इतिहास में कुनिका को हम एक दूसरे नाम से जानते हैं- अजातशत्रु. अजातशत्रुको ज्यादातर इस तरह याद किया जाता है कि वो बिंबिसार की मौत का कारण बने. लेकिनइन्हीं अजातशत्रु ने एक ऐसा काम किया था, जिसने भारतीय इतिहास का रुख पलटकर रखदिया. एक युद्ध जिसके नतीजे ने तय किया कि भारत में बनने वाले राज्य कैसे होंगे,उनका नेचर कैसा होगा? वे राजतंत्र होंगे या गणतंत्र? वीडियो देखें.