मध्यमवर्गीय: बचत करने चले थे, चपत लग गई, मिडिल क्लास का वो दुख जो Influencers की देन है
एक नई समस्या ने मिडिल क्लास का जीना मुश्किल कर दिया है. ये हैं Influencers जिनकी वजह से कई बार Middle Class का बजट थोड़ा ऊपर-नीचे हो जाता है.
'लल्लनटॉप बाजा' के प्रोग्राम 'मध्यवर्गीय' के इस एपिसोड में बात हुई मिडिल क्लास पर पड़ने वाले उन दुखों की जो अचानक से आता है, पर परेशान कर देता है. कई बार घाटा भी करवा देता है. बातचीत की शुरुआत हुई त्योहारों, खासकर होली से. कैसे त्योहारों की शॉपिंग में मिडिल क्लास दिमाग लगाता है, और कैसे इसी एक्स्ट्रा बचत के चक्कर में घाटा हो जाता है. क्या पैसे बचाना वाकई आपको नुकसान पहुंचा रहा है? क्या मुहावरे काम नहीं आ रहे हैं? क्या आप पैसे जमा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? क्या छोटे-छोटे खर्च आपको बड़ी जमा-पूंजी बनाने से रोक रहे हैं या फिर बड़ी जमा-पूंजी तो हो रही है, लेकिन छोटे-छोटे खर्च आपकी वित्तीय स्थिति को बिगाड़ रहे हैं? जानें कि मध्यम वर्ग के लोग कहां पिछड़ रहे हैं. और एक नई समस्या ने मिडिल क्लास का जीना मुश्किल कर दिया है. ये हैं Influencers जिनकी वजह से कई बार मिडिल क्लास का बजट थोड़ा ऊपर-नीचे हो जाता है. क्या बातें हुईं इस बातचीत में, जानने के लिए देखें ज्ञान से भरा ये वीडियो.