गेस्ट इन दी न्यूजरूम: विक्रम बत्रा ने कैसे पाकिस्तान के धागे खोले? लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने सुनाई असल कहानी
Lt General YK Joshi ने बताया कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ असल में क्या हुआ था. देखिये पूरा इंटरव्यू.
गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार करगिल वॉर के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी (रिटायर) (Lt General YK Joshi) आए. उन्होंने करगिल में भारतीय आर्मी की जीत के पीछे के संघर्ष पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी कमांड के तहत किस तरह करगिल में अहम चोटियां दुश्मन के कब्जे से छुड़ाई गईं. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.