CJI DY Chandrachud, जिन्होंने अपने पिता का फैसला पलटा
अपने 2 साल के कार्यकाल में CJI Chandrachud अपने बेबाक अंदाज़ और मीडिया से अक्सर संवाद स्थापित करने के लिए जाने जाते थे.
Advertisement
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ रिटायर हो चुके हैं. अब उनकी जगह जस्टिस संजीव खन्ना भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे. अपने 2 साल के कार्यकाल में CJI Chandrachud अपने बेबाक अंदाज़ और मीडिया से अक्सर संवाद स्थापित करने के लिए जाने जाते थे. कैसे उन्हें याद रखेगा देश, कौन से बड़े फैसले दिए उन्होंने और क्या क्या कहानी है उनकी? जानने के लिए देखें लल्लनटॉप की पूर्व CJI पर ये खास पेशकश.