ये साल 1918 की बात है. मुम्बई तब बंबई होता था. यहां के एक मशहूर फोटोग्राफर हुआकरते थे. नाम था - एस.एस. देवरे. कई मशहूर शख्सियतों की तस्वीरें खींच चुके देवरेउस दिन अपना लेंस एडजस्ट कर रहे थे. और उनके सामने बैठा था एक फ़कीर. एक फ़कीर जोजीते जी ईश्वर का दर्ज़ा हासिल कर चुका था. जिसे देखने पूरे हिंदुस्तान के लोग आतेथे. देवरे ने उस दिन जो तस्वीर खींची, हजारों लाखों घरों में आज भी वो तस्वीर टंगीरहती है. ये तस्वीर है शिरडी के साईं बाबा की. तो जानते हैं कि क्या थी कहानी साईंबाबा की?और कौन थे साईं बाबा? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.