लल्लनटॉप के वीकली टॉक शो बैठकी में इस बार हमारे मेहमान हैं सोशल मीडिया पर अपनीस्पीड के लिए वायरल और बिहार के टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव. लल्लनटॉप सेबातचीत में राजा यादव ने अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर जानकारी दी, साथ ही अग्निवीरके मुद्दे पर भी अपने विचार बताए. क्या बातें हुईं राजा यादव से, जानने के लिएदेखिए बैठकी का ये एपिसोड.