अमर सिंह चौधरी कुल सात बार विधानसभा के सदस्य बने. चार बार वो अपने गृह तालुकेव्यारा से विधायक बने. व्यारा विधानसभा क्षेत्र दक्षिण गुजरात के तापी जिले काहिस्सा है. यह गुजरात और महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है. तीन बार वो ब्रम्हखेड़ाविधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. यह विधानसभा उत्तर गुजरात राजस्थान से सटेसाबरकांठा जिले का हिस्सा है. अमर सिंह गुजरात के पहले और फिलहाल तक आखिरी आदिवासीमुख्यमंत्री थे. सूबे की 18 फीसदी आदिवासी आबादी उन्हें आज भी इज्ज़त के साथ यादकरती है. गुजरात के इस सीएम की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए ये वीडियो.