लल्लनटॉप के मजेदार और ह्यूमर से भरे पॉडकास्ट मध्यमवर्गीय में इस बार बात हुईमकान मालिक, किराए के मकान और उससे जुड़े किस्सों पर. लल्लनटॉप के संदीप और आशीष नेबताया कि कैसे मकान मालिक पूरी तरह से स्ट्रिक्ट बने रहते हैं. वो भी तब जबकिरायेदार बेचारा इनोसेंट हो. अगर किसी दिन टंकी में पानी खत्म हो जाए तो भी इल्ज़ामकिरायेदार पर ही आता है. रात को लेट आना हो या किसी दिन थोड़ा पहले जाना हो, हर बातमें किरायेदार बेचारा बन कर रह जाता है. क्या बातें हुई इस 'अखिल भारतीय समस्या'पर, जानने के लिए देखिए मध्यमवर्गीय का ये मजेदार एपिसोड.