किताबवाला: विदेश मंत्रालय के पूर्व अधिकारी AS Bhasin ने Indira Gandhi का कौन सा किस्सा सुना दिया?
A S Bhasin ने 1987 के श्रीलंका के साथ हुए समझौते में हुई अंदरखाने की चीजें बताई.
Advertisement
लल्लनटॉप के खास शो किताबवाला में इस सप्ताह हमारे मेहमान थे भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry Of External Affairs) में तीस साल काम कर चुके ए. एस. भसीन. हमने उनकी किताब "India's Landmark Agreements" पर बात की. इस दौरान उन्होंने 1972 में शिमला समझौते के दौरान हुई इंदिरा की 'गलती', डिनर छोड़ हुई इंदिरा और भुट्टो की मीटिंग का किस्सा भी सुनाया. इसके अलावा उन्होंने 1987 के श्रीलंका के साथ हुए समझौते में हुई अंदरखाने की चीजें बताई. अंत में इस एपिसोड में आपको मिलेगा एस. जयशंकर से जुड़ा एक ग़ज़ब का किस्सा. पूरी बातचीत जानने के लिए देखें ‘किताबवाला’ का ये एपिसोड.