बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई कूटनीतिक नज़दीकियों के बारे मेंखबरे आई हैं. इस्लामाबाद ने 15 साल बाद ढाका के साथ चुपचाप पूर्ण पैमाने परकूटनीतिक संबंध फिर से शुरू कर दिए हैं. 2024 के अंत में बैकचैनल व्यापार से शुरूहुआ यह रिश्ता अब सीधे जी2जी चावल शिपमेंट, उच्च स्तरीय परामर्श, उड़ानों और बाजारपहुंच की बातचीत में बदल गया है. यह सब तब हो रहा है जब भारत के प्रति बांग्लादेशमें नफरत बढ़ती दिख रही है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें दुनियादारी काये एपिसोड.