लल्लनटॉप के खास शो 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में इस बार हमारे मेहमान हैं WWE रेसलरऔर वर्तमान में सोशल मीडिया पर अपनी रील्स के लिए मशहूर 'द ग्रेट खली'. खली ने इसबातचीत में बताया WWE की फाइट्स स्क्रिप्टेड होती हैं या असली? साथ ही उन्होंनेअपने ऊपर बने मीम्स पर भी बात की. क्या बातचीत हुई खली से, जानने के लिए देखें पूराएपिसोड.