लल्लनटॉप की टीम महाकुंभ के हर एंगल को कवर कर रही है. लल्लनटॉप टीम के अभिनव औरमोहन प्रयागराज में मौजूद हैं. इस बीच उनकी मुलाकात हुई वहां ड्यूटी कर रहेपुलिसवालों से. वो पुलिसवाले जो महीने भर से अपना घर-परिवार छोड़ कर, लोगों कीसुविधा और सुरक्षा के लिए लगे हैं. खाकी वर्दी में काम करने वाले लोगों की कहानीजानने के लिए देखें प्रयागराज से ये ग्राउंड रिपोर्ट.