किताबवाला: राइफलमैन औरंगजेब, जिन्होंने आतंकियों से 'कंधार हाईजैक' का हिसाब बराबर किया
लल्लनटॉप के अभिषेक के साथ बातचीत में 'राइफलमैन औरंगजेब' किताब की लेखक दामिनी बताती हैं कि कैसे औरंगजेब गांव के बच्चों की एक पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने. धमकियों, डर और हिंसा से घिरे होने के बावजूद एक से बढ़ कर एक साहसिक ऑपरेशंस में हिस्सा लिया.