'लल्लनटॉप बैठकी' में इस बार हमारे मेहमान हैं 'चमार स्टूडियो' फैशन ब्रांड केसंस्थापक सुधीर राजभर. #ChamarStudio दलित कारीगरों के कौशल से बने रीसायकल रबर सेबैग और एक्सेसरीज तैयार करता है. इस इंटरव्यू में जानिए 'चमार' शब्द को ब्रांडबनाने वाले सुधीर ने कैसे खड़ी की करोड़ों की कंपनी?