बैठकी: गानों में गन कल्चर, और अपने बैन हुए गानों के बारे में सिंगर मासूम शर्मा ने क्या बता दिया?
मासूम शर्मा ने अपने गाने 'ट्यूशन बदमाशी का' के यूट्यूब से हटने की कहानी बताई.
लल्लनटॉप के खास शो, 'बैठकी' में हमारे मेहमान हैं मशहूर और लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा. लल्लनटॉप के अभिनव के साथ इस बातचीत में मासूम शर्मा ने अपने गानों के यूट्यूब से हटने की कहानी बताई. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार के एक्शन और उसमें गजेंद्र फोगाट के शामिल होने पर भी बात की. क्या बातें हुईं सिंगर मासूम शर्मा से, जानने के लिए देखिए बैठकी का ये एपिसोड.