लल्लनटॉप के खास शो, 'बैठकी' में हमारे मेहमान हैं मशहूर और लोकप्रिय हरियाणवीसिंगर मासूम शर्मा. लल्लनटॉप के अभिनव के साथ इस बातचीत में मासूम शर्मा ने अपनेगानों के यूट्यूब से हटने की कहानी बताई. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार के एक्शनऔर उसमें गजेंद्र फोगाट के शामिल होने पर भी बात की. क्या बातें हुईं सिंगर मासूमशर्मा से, जानने के लिए देखिए बैठकी का ये एपिसोड.