द लल्लनटॉप के खास शो "बैठकी" में इस बार हमारे मेहमान थे पूर्व क्रिकेटर अमितमिश्रा. अमित मिश्रा ने क्रिकेट से जुड़े हर बड़े मुद्दे पर खुलकर बात की.कैसा रहाअमित मिश्रा का क्रिकेट करियर? भारतीय क्रिकेट में लेग स्पिनर्स की क्या भूमिका है?क्या IPL ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल दी? मौजूदा क्रिकेट पर उनकी क्या राय है?क्या बातें हुईं अमित मिश्रा से, जानने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.