लल्लनटॉप अड्डा: 'तीन ताल' के सरदार, खान चा और सरदार ने अड्डा के मंच पर क्या-क्या बता दिया?
इस बार कुलदीप सरदार, आसिफ खान चा और कमलेश ताऊ आए लल्लनटॉप अड्डा के मंच से लोगों को खूब हंसाया.
Advertisement
Lallantop Adda 2024 में इस बार दर्शकों को मिला एक सरप्राइज. इश सरप्राइज में 'तीन ताल' के कुलदीप सरदार, आसिफ खान चा और कमलेश ताऊ आए लल्लनटॉप अड्डा के मंच पर. लोगों को खूब हंसाया. साथ ही अपने ह्युमर से लोगों को तीन ताल के अगले एपिसोड के कुछ लीक भी बता गए. क्या बातें हुए ताऊ, खान चा और सरदार से, और क्या कहा तीन तालियों ने, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप अड्डा का ये वीडियो.