लल्लनटॉप अड्डा: Engineering से Acting तक के सफर पर Taapsee Pannu ने क्या बता दिया?
जनता के पूछे गए सवालों का Taapsee Pannu ने बड़ी बेबाकी और मस्तमौला अंदाज़ में जवाब दिया.
Advertisement
लल्लनटॉप के सालाना जलसे, Lallantop Adda 2024 में पधारी कमाल की एक्ट्रेस और साथ ही इंजीनियर Taapsee Pannu. Engineering Student से एक्ट्रेस बनने का सफर उन्होंने कैसे तय किया, साथ ही उनके द्वारा चुने गए रोल्स पर बात हुई. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में तापसी ने अपने बारे में कई राज खोले. साथ ही जनता के पूछे गए सवालों का उन्होंने बड़ी बेबाकी और मस्तमौला अंदाज़ में जवाब दिया. क्या बातें हुई तापसी से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.