लल्लनटॉप अड्डा: अड्डा के मंच पर Tamanna Bhatia को प्रपोज़ किया तो क्या जवाब मिला?
Badshah ने अंदाज़ में स्वागत किया एक्ट्रेस Tamannah Bhatia और एक्टर Jimmy Shergill का.
Advertisement
Lallantop Adda के मंच पर चार चांद लग गए जब मंच पर थे रैपर Badshah. पर बादशाह गए नहीं बल्कि उन्होंने अपने अंदाज़ में स्वागत किया एक्ट्रेस Tamannah Bhatia और एक्टर Jimmy Shergill का. इस सेशन के दौरान ऑडियंस में से एक लड़के ने तमन्ना भाटिया को प्रपोज़ कर डाला. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने इस दौरान तमन्ना भाटिया, जिम्मी शेरगिल और बादशाह से कई मज़ेदार सवाल पूछे. साथ ही जनता ने भी कई मज़ेदार सवाल पूछे. क्या बातचीत हुई लल्लनटॉप अड्डा के इस सत्र में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.