फिल्म लकड़बग्घा के कलाकार अंशुमान झा और रिधि डोगरा एक इंटरव्यू के लिए लल्लनटॉपस्टूडियो में थे. इंटरव्यू के बाद वो हमारे न्यूज़रूम में भी गए और सौरभ द्विवेदीसे मिले. उन्होंने फिल्म, किताबें, जूते और बहुत कुछ पर बातें की. LT इनसाइडर के इसव्लॉग में हम आपको कैमरे के पीछे हुई मजेदार बातचीत की झलक देंगे. फिल्म की बातकरें तो यह अर्जुन के बारे में है, जो जानवरों खासकर स्ट्रीट डॉग्स के लिए लड़ताहै. देखिए वीडियो.