सौरभ त्रिपाठी ने दि लल्लनटॉप की टीम के साथ सोनम वांगचुक का इंटरव्यू करने के लिएलद्दाख का दौरा किया. वहां उन्होंने ऐसे घर देखे जो -40 डिग्री सेल्सियस में लोगोंको बाहर की ठंड से बचाते हैं. ये घर कैसे काम करते हैं, इतने ठंडे तापमान में येकैसे गर्म और आरामदायक रहते हैं? इसके बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.