एक और कमेडियन. एक और जोक.और एक बार फिर से राजनीति. तब समय रैना की बारी थी. अबकुणाल कामरा. मुंबई के उस कॉमेडी क्लब में क्या हुआ था कि शिवसैनिक भीतर घुस आए.कार्रवाई की चेतावनी आई. क्लब बंद हो गया. भावनाएं आहत हुईं, तो मुकदमा लिख दियागया. तो क्या है कुणाल कामरा का केस? जिस पर बहस चल रही है. आज के लल्लनटॉप शो मेंविस्तार से जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि संसद में किस बात पर बहस छिड़ी हुई है? क्याहै कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा? जानेंगे जस्टिस यशवंत वर्मा के केस केअपडेट्स. और दिन की अन्य जरूरी खबरें.