हमारे ख़ास शो ‘किताबवाला’ की इस किस्त के मेहमान थे IPS राजेश पांडे. उत्तर प्रदेशके कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर के लिए विख्यात. उत्तर प्रदेशसरकार ने श्रीप्रकाश शुक्ला के लिए ही एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाई थी. इस गैंगस्टरके एनकाउंटर की असली कहानी क्या है? गैंगस्टर के बारे में क्या-क्या मिथक हैं?ज़्यादा जानने के लिए किताबवाला का ये एपिसोड देखिए.