किताबवाला: नेहरू ने पटेल, जिन्ना और मुखर्जी से बहस में क्या बोला था?
त्रिपुरदमन ने अपनी अगली परियोजना के बारे में भी खुलासा किया
Advertisement
किताबवाला के इस एपिसोड में, सौरभ द्विवेदी ने लंदन विश्वविद्यालय के कॉमनवेल्थ स्टडीज संस्थान में ब्रिटिश अकादमी पोस्टडॉक्टोरल फेलो त्रिपुरदमन सिंह का इंटरव्यू लिया है. वह उस युग के अपने समकालीन शख्सियतों अर्थात् मुहम्मद इकबाल, मुहम्मद अली जिन्ना, सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ नेहरू की बहस के बारे में बताते हैं जिन्होंने भारत को परिभाषित किया. त्रिपुरदमन हमें बताता है कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के साथ वैसा ही व्यवहार किए जाने के बाद नेहरू क्यों अचंभित रह गए, जैसा उन्होंने भारत के साथ किया था. वह हमें इस बात की भी जानकारी देते हैं कि जिन्ना के पत्र के बाद नेहरू को गुस्सा क्यों आया. देखिए वीडियो.