किताबवाला के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगें उस किताब के बारे में जो बताती है किभारत के जिला न्यायालयों में सुधार की अभी कितनी जरूरत है. इस किताब का नाम है-‘तारीख पर जस्टिस’ और इसके लेखक हैं प्रशांत रेड्डी टी. और चित्रांक्षी जैन. इसएपिसोड में हम लेखकों से जानेंगें कि क्यों हमारी अदालतें सही तरीके से काम नहीं करपा रही हैं? और इसके समाधान के लिए लेखक कौन-कौन से बड़े कदम सुझाते हैं. देखिएपूरा वीडियो.