किताबवाला. यानी लेखकों का लल्लनटॉप इंटरव्यू. इस एपिसोड में हमारे साथ हैं फेमसक्राइम रिपोर्टर एस. हुसैन जैदी. जिन्होंने 'दाउद'स मेंटर' नाम की एक किताब लिखीहै. ये किताब उस इंसान की जिंदगी के बारे में है जिसने दाउद इब्राहिम को चाकूबाजीसिखाई थी. यानी खालिद पहलवान. हमने जैदी से बात की उनकी नई किताब के बारे में,मुंबई अंडरवर्ल्ड के बारे और उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में. देखिए वीडियो.