The Lallantop
Advertisement

किताबी बातें: जब लालू यादव ने चिल्लाते हुए बोला, निकल जाओ, तो नीतीश कुमार ने क्या किया?

पटना कॉफ़ी हाउस में मेज़ पर मुक्का मारते हुए नीतीश ने क्या राजनीतिक भविष्यवाणी की थी?

pic
आर्यन मिश्रा
7 अगस्त 2023 (Published: 12:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

ये पटना के कॉफ़ी हाउस की एक दुपहरी है.  एक नौजवान सियासत की टोह लेने बैठा है. ये जेपी आंदोलन के बाद का दौर है. मुख्यमंत्री हैं, कर्पूरी ठाकुर. ये नौजवान अपने सीएम से कुछ क्षुब्ध है. वहां हो रहीं बातों से उसे हेल्पलेस फील होने लगता है. नौजवान के चेहरे तक गुस्सा उतर आया  था. उसने मेज पर मुक्का मारा और ऐलान किया, ‘‘सत्ता प्राप्त करूँगा, किसी भी तरह से, लेकिन सत्ता लेके अच्छा काम करूँगा.’’ उसके बाद नौजवान खड़ा हुआ और अपने वायदे को पूरा करने की दिशा में करीब तीस बरस तक भटकने के लिए निकल गया.

ये 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री रहे, नीतीश कुमार की कहानी है. आज होंगे उन्हीं के किस्से,

-नीतीश के पिता ने ऐसा क्या किया कि वो शादी रद्द कर देना चाहते थे?

-लालू और नीतीश का वो विस्फोटक पत्र जब 1993 में दोनों की राह अलग हो गई.

- पटना कॉफ़ी हाउस में मेज़ पर मुक्का मारते हुए नीतीश ने क्या राजनीतिक भविष्यवाणी की थी?
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement